साहरघाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव और सोनई के बीच गाछी में शनिवार की देर शाम एक बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा पिस्टल के बल पर एक गैस ड्राइवर से pulsar 220cc और मोबाइल ,हेलमेट लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन अब तक इस संबंध में साहरघाट थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का शिकार गैस ड्राइवर ख़िरहर थाना क्षेत्र के बोरहर गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र मुरारी कुमार ठाकुर बताया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी त्रिमुहान में है।
घटना के शाम वह अपनी गैस गाड़ी को एजेंसी पर रख कर बाइक से घर लौट रहा था कि महुआ और सोनई के बीच गाछी के पास 3 की संख्या में एक बाइक पर सवार अपराधियों ने रोक लिया तथा पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद गैस ड्राइवर के पास गैस एजेंसी वाला मोबाइल से अपने भाई को फ़ोन किये फिर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी भाग चले। इस संबंध में थानाध्यक्ष धमेन्द्र कुमार ने बताया की घटना की छानबीन की जा रही है अपराधी बहुत जल्द ही पकड़ा जाएगा!!
रिपोर्ट- दीपक कुमार