खगड़िया : खगड़िया नगर निकाय चुनाव में महान समाजसेवी व शिक्षकनेता मनीष कुमार सिंह समर्थित उम्मीदवारा ज्योतिष मिश्रा की धर्मपत्नी अर्चना कुमारी को खगड़िया जिला नगर सभापति (चेयरमेन) पद के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती कुमारी को पछाड़ के विजयी हुई हैं, हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा शेष है। शिक्षकनेता मनीष कुमार सिंह व अर्चना कुमारी के समर्थकों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती है।
इधर परबत्ता नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के लिये भी अर्चना देवी पति रंजीत साह की जीत की खबर मिल रही है, यहाँ आधिकारिक घोषणा बाकी है। अद्यतन जानकारी के लिए जुड़े रहें बिहार समाचार के साथ