Petrol Diesel Price Today: 11 दिसंबर को कितने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमत

 पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। जबसे सरकार ने पेट्रोल-डीजल को डी-रेगुलेट किया है, तब से इनके दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ही डिसाइड करती हैं। ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल के दामों में लगातार चल रही गिरावट से आने वाले समय में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।


Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। जबसे सरकार ने पेट्रोल-डीजल को डी-रेगुलेट किया है, तब से इनके दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ही डिसाइड करती हैं। ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल के दामों में लगातार चल रही गिरावट से आने वाले समय में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत फिलहाल 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। वहीं अमेरिकी क्रूड के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं।

कई महीनों से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : 
पेट्रोल-डीजल की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से इनके दाम स्थिर हैं। रविवार को कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर हैं। 


जानिए आपके शहर में कितना है दाम : 
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। वहीं, बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : 

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए में)डीजल के दाम  (रुपए में)
मुंबई106.3194.27
दिल्ली96.7289.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरू101.94

87.89

जयपुर108.4893.72
चंडीगढ़96.2084.26

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन तय करने का काम ऑयल मार्केटिंग कंपनियां करती हैं। पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब दोगुनी हो जाती है।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने