खबर खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत पूर्वी बौरने पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया काजल कुमारी ने की। ग्राम सभा में काफी लेट से आने पर आवास सहायक राजीव रंजन को जनता ने जमकर फटकारा।
इस दौरान लोग काफी अक्रोशित भी हो गए थे। बताया जाता है कि दिन के 11 बजे ही ग्रामसभा की शुरूआत हो गई थी। लेकिन आवास सहायक साढ़े तीन बजे ग्राम सभा में पहुंचे। इसके बाद लोग अक्रोशित हो गए। ज्यादातर जनताओं का कहना था कि जब आवास सहायक ग्रामसभा का महत्व नहीं देते हैं तो और का क्या कहना ?
लोगों ने आवास सहायक पर आवास योजना में रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया। बाद में मुखिया काजल कुमारी ने मामले को शांत कराया। मुखिया ने बताया कि ग्रामसभा में पंचायत के विकास को लेकर जीपीडीपी योजना तैयार किया गया है।
मनरेगा योजना से से 6 योजना, 15 वीं वित्त आयोग से 20 योजना सहित अन्य योजनाओं से दर्जनों योजनाओं का चयन किया गया। ग्रामसभा में पंचायत सचिव राम बहादुर पासवान, राजस्व कर्मचारी नलिन कुमार, पंचायत रोजगार सेवक प्रतीक कुमार, उप मुखिया अंगूरी खातून, वार्ड सदस्य अमित कुमार प्रियदर्शी, जितेंद्र पासवान, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, श्याम कुमार, आशा देवी आदि मौजूद थे।