कांग्रेस के साथ मिलकर बङा प्लान बनाना चाहते हैं लालू !!

 

पटना. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में भले ही राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हों लेकिन आने वाले दिनों में दोनों पार्टियां फिर एकसाथ  नजर आ सकती हैं। कल राजद अध्यक्ष लालू यादव और कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच फोन पर बात हुई थी। इस बातचीत को लेकर लालू यादव ने मीडिया को बताया, "मैंने सोनिया गांधी से फोन पर बात की। उसने मुझसे मेरी कुशलक्षेम और तबियत के बारे में पूछा। मैंने कहा- मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है। इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को इकठ्ठा किया जाना चाहिए और एक मजबूत विकल्प (सत्तारूढ़ पार्टी) बनाया जाए और  उनके साथ एक बैठक बुलाई जाए।"


लालू प्रसाद ने  कहा कि वह आज भी कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में मानते हैं। तीन साल बाद अपने गृह राज्य बिहार लौटे लालू ने  कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘‘राष्ट्रीय विकल्प’’ के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है। उन्होंने हाल में कांग्रेस के साथ तकरार के लिए ‘‘छुटभैया’’ नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बात को रेखांकित किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी ‘‘मदद’’ नहीं की है और न ही ‘‘बचाव’’ किया है जितनी उन्होंने की है।

राजद द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का एकतरफा फैसला करने पर कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले उतरने का फैसला किया था, लालू ने इसे लेकर तीखे हमले किए थे। कई बीमारियों से पीड़ित लालू ने कहा कि वह बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा इन विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ की।

Reported by सुमन कुमार झा

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने