चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव के सबसे गर्म मुद्दा रोजगार पर भी नीतीश कुमार से सवाल किया और बिहार सरकार को घेरा । अब जब चुनाव प्रचार थम चुका है तो आज पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आज मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने राजद के दोनों जगह से जीत हासिल करने का दो सौ प्रतिशत दावा किया ।
इसी दौरान जब पत्रकार द्वारा पूछा गया कि नीतीश कुमार बोलते है कि तेजस्वी को नेता उन्होने बनाया तो लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी राघोपुर से जीत कर आया है और वहा उनका वोट कहा है ? उनके कहने पर कौन वहा वोट करता है । नीतीश बताए की हरनौत से कैसे चुनाव हार गए थे।
इसी दौरान जब पत्रकार लालू यादव से सोनिया गांधी के बात होने को लेकर सवाल किया हो लालू यादव बोले कि हा मैडम से बात हुई है और मजबूत विकल्प बनाने के लिए बात हुई। हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास सोनिया गांधी से लालू यादव कि बात होने कि खबर को नकार चुके है और बोले कि अगर ऐसा हुआ होता तो मुझे पता होता।