Bihar Board Result Date 2022: यहां जानिए कब घोषित होंगे मैट्रिक व इंटर के नतीजे

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कक्षाओं के परिणाम 25 मार्च 2022 तक जारी किए जाने की संभावना है. 


पहले घोषित होगा इंटर रिजल्ट 

बता दें कि इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त होने के साथ ही टॉपर्स की कॉपियों की जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में, संभावना है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट पहले घोषित किया जाएगा. 


ऑफिशियल वेबसाइट पर करते रहें विजिट 

10वीं की कॉपियों की जांच 5 मार्च 2022 से शुरू की गई थी. कक्षा 10 के लिए मूल्यांकन 17 मार्च 2022 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, बीएसईबी कक्षा 10 और 12 के परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. हालांकि रिजल्ट तिथि को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है. रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के नवीनतम अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.


यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित कक्षा के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज ओपन होगा. यहां स्टूडेंट अपने रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 


बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2022 से शुरू की गई थी. परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी तक किया गया था. प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा ली गई थी. जबकि मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से किया गया था. मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी तक चली थी. 


एक बार बीएसईबी मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. 10वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स 11वीं में प्रवेश लेने के पात्र होंगे. वहीं, 12वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकेंगे. जो स्टूडेंट्स आवश्यक अंक हासिल करने में विफल होंगे, उन्हें आवश्यकता के अनुसार पुनर्मूल्यांकन या कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. 

रिपोर्ट- सुमन कुमार झा

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने