बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों की दिल दहला देने वाली कहानी को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ सिनेमाघरों में लेकर आए हैं, कहानी 1990 के नरसंहार पर आधारित है जो भारत के अप्रिय अध्यायों को दिखाती है, जिसने अपने ही नागरिकों को अपने ही देश में एक शरणार्थी की तरह रहने के लिए मजबूर किया। चूंकि फिल्म कश्मीरी पंडितों की एक अनफ़िल्टर्ड कहानी के रूप में सामने आई हैं । इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में काफ़ी गहमागहमी का माहौल बना है । वही बेगूसराय जिले में "द कश्मीर फाइल" किसी भी सिनेमाघरों में नहीं लगने से जिले वासियों में नाराजगी है । वही बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र निवासी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को अपने पत्र के माध्यम से बेगूसराय जिले के किसी भी सिनेमाघरों में "द कश्मीर फाइल " लगाने की बात कही है । श्याम सुंदर ने कहा है कि राज्यसभा सांसद से बेगूसराय जिले के सिनेमाघरों में फिल्म लगाने को लेकर बात हुई है । रा. सांसद राकेश सिन्हा जी ने गंभीरता से लिया है अब बेगूसराय वासियों को उम्मीद और विश्वास है कि जल्द ही बेगूसराय में फिल्म "द कश्मीर फाइल" लगाया जा सकता है । श्याम सुंदर ने कहा कि ऑडियंस इस मूवी को देखकर इतनी भावुक नजर आ रही है कि उसके आंसू भी नहीं रुक रहे । जो लोग भी इस दुख के भागिदार रहे हैं उनके लिए ये फिल्म एक नई उम्मीद की किरण है। इस मूवी को बनाने के लिए भाजयुमों के समस्त कार्यकर्ता विवेक अग्निहोत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ ।
रिपोर्ट- सुमन कुमार झा