राजसता में उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं, राजनैतिक दल का करेंगे गठन - शिवपूजन ठाकुर

 


NEWS ADMIN DESK :- 

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की ओर से  पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन शेखपुरा टाउन हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी बिहार के प्रदेश संरक्षक रामभरोस शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज सत्ता में भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल बढ़ई समाज को लगातार उपेक्षित रखे हुए हैं । विधानसभा विधान परिषद जैसे जगहों पर इस समाज की एक भी व्यक्ति को मौका नहीं दिया जा रहा है। यह सभी राजनीतिक दल महज हमारा वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल कर रहा है। हमारे समाज के लोगों की एकजूटता नहीं होने की वजह से फायदा उठा रहें हैं । उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग एकजुट हो गए तो कोई भी उन्हें राजनीतिक सत्ता की भागीदारी से नहीं रोक सकता है। 

प्रदेश महासचिव, शिवपूजन ठाकुर ने कहा की एकजुटता और राजनीतिक चेतना को लेकर पूरे बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को एकजुट करते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ही आने वाले दिनों में राजनैतिक दल का गठन कर समाज के लोगों को सत्ता में भागीदारी का विकल्प पेश करेंगे।अब यह किसी राजनीतिक दल पर निर्भर नहीं रहने वाली है।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, नवादा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा, लखीसराय के अधिवक्ता अयोध्या शर्मा ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में शेखपुरा जिला से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच आदि पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में औधे पंचायत के मुखिया नविता शर्मा, पूरैना पंचायत के मुखिया सत्येंद्र शर्मा ,सियानी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी मिस्त्री, पचना पंचायत के पूर्व मुखिया मुनीलाल शर्मा, कारे पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद शर्मा , हुसैनाबाद के सरपंच सत्येंद्र शर्मा, सियानी पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र शर्मा, औधे पंचायत के सरपंच विमला देवी, पुरैना पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी रिंकु शर्मा, वरुणा पंचायत के पूर्व सरपंच मुरारी कुमार शर्मा ,चरुआवां पंचायत के पूर्व सरपंच अनीता देवी, हुसैनाबाद पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुषमा कुमारी, कारे पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य चिंता देवी, विमान पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य वैजयंती देवी, चरुआवां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, सियानी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विजय शर्मा सहित दर्जनों प्रतिनिधियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कैथवां कॉलेज में कार्यरत शंकर विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में महेश शर्मा, डॉ कमलेश शर्मा, ललन मिस्त्री, राजेंद्र शर्मा, अमित शर्मा ,राजू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुमन कुमार झा

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने