*न्यायकर्ता के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं,सरपंच को सम्मान देना सीखें थानाध्यक्ष-किरण देव यादव*
ब्यूरो रिपोर्ट।बिहार समाचार न्यूज़।खगड़िया
*खगड़िया* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जलकौरा के सरपंच ब्रज किशोर कुमार को परिहारा थाना अध्यक्ष द्वारा मोटरसाइकिल जांच के दौरान कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने की घोर निंदा किया है। श्री यादव ने थाना अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करने पर सरपंच संघ चुप नहीं बैठेगी, इसकी शिकायत आई जी, डी आई जी, डीजीपी एवं मुख्यमंत्री से किया जाएगा तथा एक न्याय कर्ता के साथ अन्यायपूर्ण अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना अध्यक्ष को अनुशासन एवं अपराधी और जनप्रतिनिधि में अंतर की समझ होनी चाहिए कि जनप्रतिनिधि के साथ सम्मानजनक व्यवहार करनी है। एवं समन्वय स्थापित करना चाहिए।
इधर, जलकौरा के सरपंच ब्रजकिशोर कुमार ने पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव को घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराएं।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक किरण देव यादव, तथा एनजेए के महासचिव प्रवीण प्रियांशु ने थानाध्यक्ष से वार्ता कर घटना की जानकारी लिए तथा सरपंच के साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आने एवं जप्त मोटरसाइकिल को रिलीज करने का अपील किया। समाचार प्रेषण करने तक मोटरसाइकिल रिलीज कर दी गई है।