
खगड़िया! डीएम डा० आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी उच्च माध्यमिक हाईस्कूल के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक से प्रवेश उत्सव अभियान के तहत नामांकन कराने वाले नवम एवं दशम वर्गों के छात्र- छात्राओं से अधिक राशि नहीं वसुले जाने का अपील किया है! डीएम ने साफ तौर पर कहा सभी विधालयों में प्रवेश उत्सव अभियान के तहत नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है! ऐसे परिस्थितियों में कई विधालयों से अधिक राशि वसुली करने का शिकायत आ रहा है, डीएम ने कहा विशेष सचिव शिक्षा विभाग बिहार द्वारा वर्ग नवम एवं दशम में नामांकन हेतु निर्धारित शुल्क ₹390 निर्धारित किया गया है ओर सभी विधालयों को रसीद देने का भी आदेश जारी किया गया है, जिसकी कठोरता से अनुपालन करने की जरूरत है! उन्होंने कहा अगर कोई भी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अधिक राशि वसुली करेगा तो कठोरता से उसपर कारवाई की जायेगी! डीएम ने सभी छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों से विधालय पर निगरानी रखने की बात कहा! डीएम ने कहा की अगर 390 रुपये से अधिक वसुली कर रहा है तो तुरंत हमें जानकारी दें, डीएम ने एक हेल्पलाइन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समगृ शिक्षा के मोबाइल नंबर 8544411473 जारी किया है, जिसकी शिकायत किया जा सकता है, अगर शिक्षा विभाग आनाकानी करता है एवं शिकायत को गंभीरता से नहीं लेता है तो उस पर भी विभागीय कारवाई की जायेगी! शिक्षा पदाधिकारी ने भी सभी विधालयों को भी पत्र जारी कर दिया है!