*राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर को दिया साधुवाद*
*युवा आयोग के गठन करने एवं युवाओं को रोजगार देने के सवाल को लेकर होगा आंदोलन तेज - किरण देव यादव*
*अलौली* मिशन सुरक्षा परिषद युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव के मनोनयन चयन मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर द्वारा किए जाने पर मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव संजय मुखिया ललिता देवी अमित कुशवाहा दिलीप राज युगल किशोर मुरली कुमार गुरु प्रसाद मीरा देवी दिनेश शाह आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि चंद्रहास यादव देश में युवाओं की 55% आबादी को एक बेहतर नेतृत्व देंगे तथा युवा आयोग को गठन करने, युवाओं को रोजगार देने, युवाओं को कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन करने में अपनी महतीं भूमिका निभाएंगे।
श्री यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर को साधुवाद देते हुए कहा कि पारखी नजर के तहत बिहार के युवाओं को चंद्रहास यादव के रूप में एक बेहतर सक्रिय ऊर्जावान संघर्षशील नेतृत्व दिया गया। निश्चित तौर पर युवा प्रकोष्ठ का बेहतर विस्तार एवं विकास होगा।