बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में 1 से 12 सितंबर तक सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजऱ के पदों पर बहाली- ऐसे करे अप्लाई

बेगूसराय जिले के सभी थानों में 1 सितंबर से 12 सितंबर तक एसआईएस लिमिटेड एवं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर का चयन को लेकर थानों में विशेष शिविर लगेगी। इस आशय की जानकारी एसआईएस लिमिटेड के भर्ती अधिकारी राहुल कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में दसवीं से बारहवीं उत्तीर्ण आयु 21 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जो मैट्रिक मार्कशीट एवं आधार कार्ड के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे। अभ्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता के साथ कम से कम 168 सेंटीमीटर ऊंचाई एवं 56 से 90 किलो के बीच वजन जरूरी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग होगी जहां सुरक्षा संबंधित विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत कंपनी की आवश्यकता अनुसार देश भर के ज्यादातर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रमों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। जिनका वेतन 12 हजार से 18 हजार रुपये के बीच होगा। उन्हें 65 वर्ष तक की अवधि तक स्थाई नौकरी की सुविधा होगी।

भर्ती निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 सितंबर को बछवारा एवं बखरी थाना परिसर, 2 सितंबर को बलिया एवं बरौनी थाना परिसर, 3 सितंबर को भगवानपुर थाना एवं चकिया ओपी परिसर, 4 सितंबर को फुलवरिया एवं गढ़पुरा थाना परिसर, 5 सितंबर को मटिहानी एवं मंसूरचक थाना परिसर, 6 सितंबर को नाव कोठी एवं नयागांव थाना परिसर, 7 सितंबर को नीमा चांदपुरा एवं सहेवपुर कमाल थाना परिसर, 8 सितंबर को तेघरा एवं बखरी थाना परिसर 9 सितंबर को चेरिया बरियारपुर थाना परिसर, 10 सितंबर को खोदावंदपुर एवं शाम्हो थाना परिसर , एक 11 सितंबर को बीरपुर थाना एवं सिघौल ओपी परिसर एवं 12 सितंबर को डंडारी एवं मुफस्सिल थाना परिसर में भर्ती होगी।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने