लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स प्रशिक्षण का समापन धुमधाम से मनाया गया....

प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया

लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम बड़े ही  धुमधाम से मनाया गया।जिस मौके पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष श्री राॅबिन कुमार दास अपने दल-बल के साथ पहुंचकर उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं का हौसला अफजाई किया।बताते चलें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत में खेलों के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।वहीं लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता थानाध्यक्ष राॅबिन कुमार दास के समक्ष कराई गई।

जहां प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को थानाध्यक्ष के द्वारा मेडल और माला पहनाकर कापी-कलम देकर पुरस्कृत किया गया।जिसमें प्रथम स्थान-निकेत कुमार,कृष्ण ज्योति कुमारी,द्वितीय स्थान-रविकिशन कुमार,प्रियंका कुमारी,तृतीय स्थान-मिथुन कुमार,प्रिया रानी रहीं।जिस मौके पर थानाध्यक्ष राॅबिन कुमार दास को प्रधानाध्यापक श्री अभिषेक आनंद के द्वारा अंगवस्त्र और डायरी कलम भेंटकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वहीं भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का प्रशिक्षक इन्द्रदेव कुमार को भी सम्मानित किया। वहीं कोशी24न्यूज के चीफ एडिटर प्रवीण कुमार प्रियांशु को अंगवस्त्र और डायरी कलम भेंटकर सम्मानित किया।

थानाध्यक्ष राॅबिन कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को देशभर में मनाया जाता है यह दिवस हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर देश भर के स्कूलों एवं कॉलेजों में विभिन्न खेलों के आयोजन किया जाता है।यह दिवस का आयोजन खेलों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है।वहीं भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के प्रशिक्षक इन्द्रदेव कुमार ने थानाध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व असीम है।

यह केवल इस दिन का जश्न मनाने के बारे में ही नहीं है बल्कि देश भर में खेलों और खेलों की भावना का जश्न मनाने के बारे में है।इस दिन खेल के महत्व पर प्रकाश डालना और खेल के प्रति जनता का ध्यान आकर्षित करना है।इस तरह के दिवस युवाओं को रोजगार प्रदान करते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं। 

राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य खेल के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करना और मानव शरीर के अपने फायदे को समझने के लिए लोगों का ध्यान केंद्रित करना है।जिस मौके पर वरीय शिक्षिका सविता कुमारी, अमरजीत कुमार,अभिषेक कुमार,पंकज कुमार सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों उपस्थित रहे..।।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने