खगड़िया : खबर खगड़िया जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के खैरी गांव और बेला सिमरी रेलवे फाटक के बीच सुनसान जगह के फायदा उठाकर अपराधियों ने बाइक सवार दो युवक को हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। गंगौर थाना क्षेत्र के वासियो का कहना है कि जब से गंगौर थाना में थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव आए है तब से इस क्षेत्र में अपराधियों के आतंक ज्यादा ही बढ़ गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि संजीव कुमार यादव को जब घटना की जानकारी फ़ोन के माध्यम से देते हैं फिर भी घटना स्थल पर नही पहुँचते हैं। थाना प्रभारी गरीब की बात को सुनते ही नही है।
आपको बताते चलें कि
मिली जानकारी के अनुसार अजित कुमार पिता - सिकन्दर नोनिया और सुमंत कुमार पिता - गोपाल महतों बाइक से सोमवार 29 अगस्त को संध्या सात बजे सुमन कुमार के ससुराल, बगल के पंचायत बरैय बंगराहा के रहीमा घाट जा रहे थे, तभी खैरी और बेला रेलवे फाटक के बीच सुनसान जगह में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने दोनों युवक को रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर अजित कुमार का 15000 रुपये व सुमंत कुमार का 10000 रुपये की कीमत का मोबाइल छीन लिया साथ हीं अपराधियों ने सुमंत कुमार को हथियार के बट से पीट -पीटकर कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित अजित कुमार ने कहा कि अंधेरे के कारण हमलोग अपराधियों को पहचान नही सके, घायल सुमंत कुमार फिलहाल बेला सिमरी के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है, अभी तक प्रशासन सुमंत कुमार का हाल-चाल जानने की भी जरूरत नही समझी।
आपको बतादे की जिस इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है यह इलाका पहले से काफी शांत इलाका है, इस इलाके में पहले इस तरह की कोई घटना नही हुई थी, यह इस तरह की यह पहली घटना है। प्रशासन को अब इस इलाके पर नजर रखने की जरूरत है। नही कि थाने में सोने की