पहला चरण 156 नगर निकायों में मतदान आज : बिहार नगर पालिका चुनाव का आज प्रथम चरण है. सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है. होने के बाद भी मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. आज हो रहे मतदान में कुल 156 नगर निकायों में मतदान करवाए जा रहे हैं. अच्छा के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त किया गया है. वोट डालने में मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है. इस बार काफी हो-हल्ला के बाद भी दो चरणों में नगर निगम का चुनाव करवाया जा रहा है.
कंट्रोल रूम का गठनबूथों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी, मतदाताओं की शिकायत आदि की निगरानी हेतु निर्वाची पदाधिकारी/ जिला/ आयोग स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर का प्रचार-प्रसार कराया गया है। आयोग स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का नंबर 18003457243 है।
एप की भी सुविधा
कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www. sec.bihar.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम एवं अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।