*पत्रकार सुरक्षा कानून बनाई जाय तथा असामयिक निधन पर मुआवजा देने की प्रावधान किया जाय - किरण देव यादव*
खगड़िया। अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने समस्तीपुर के स्टेशन रोड अवस्थित शम्स कांपलेक्स के मालिक सह प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो मो, सिराजुद्दीन उर्फ अफताब आलम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिए तथा अफताब आलम अमर रहे नारो को बुलंद किए।
वहीं मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक किरण देव यादव ने समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बथुआ गांव के निकट पत्रकार ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी को अपराधी द्वारा मोबाइल नगद राशि लैपटॉप एटीएम आदि लूट लेने तथा चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना की घोर निंदा करते हुए गहरी चिंता व्यक्त किए कि आज पत्रकार भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन एवं डीजीपी बिहार एवं मुख्यमंत्री से मांग किया कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक लगाने हेतु ठोस रणनीति एवं पुलिस सुरक्षा कानून बनाई जाए। तथा दोषी अपराधी को गिरफ्तार करने, पत्रकारों को बेहतर इलाज हेतु मुआवजा देने एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया।
अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रहास यादव, संघ से जुड़े देव जी, चंदन बादशाह, नीरज शर्मा, अविनाश भास्कर, प्रभुनाथ प्रभु जी, अमित कुमार, अभिनंदन कुमार, हेमंत कुमार, सुमन कुमार झा,अमरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साजिद, आनंद राज, मोहम्मद इनामुल हक, महेश कुमार, कौशल कुमार , रवीश कुमार, विक्रम कुमार, गौतम कुमार, राजा कुमार, अनीश कुमार , मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद उमर खान, धनोज दास आदि ने दिवंगत पत्रकार आफताब आलम को श्रद्धांजलि देते हुए कोटि-कोटि नमन किया तथा पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले पर चिंता एवं आक्रोश व्यक्त किया।